हाल ही में आपने सुना होगा की ट्विटर सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी जिसको दुनिया के सबसे आमिर आदमी ने ख़रीद लिया लेकिन बात यही पर नहीं रुके ट्विटर ने नये मलिक ने अपनी पहले दिन ही ट्विटर के सीईओ समेत अन्य 4400 इम्पोलीज़ की छुट्टी कर दी क्या अपने कभी सोचा की ऐसा क्यों हुआ ? ख़ैर छोड़िए पर बात यही ही रुकी नहीं हाल में देखने को मिला है
अन्य फ़ेसबुक व अमेज़न ने भी अपने इम्पोलीज़ की छुट्टियां कर दी है हम आपके यही बतायेंगे की आख़िर कितने लोगों की जॉब गई व कितने लोगों की नोकरिया और जाने का अभी डर है
अगर ट्विटर के लेऑफ़ (lay off) का मुख्य कारण यही बताया जा रहा है की अब इलों मुस्क के पास इतने पैसे ही नहीं है की वो ट्विटर की ढंग से चला सके व अपने इम्पोलीज़ को तनख्वा दे सके जिसके चलते इलों मुस्क ने अपने पहले दिन से ही लोगो को परमानेंट छुट्टी पर भेजना शुरू कर दिया है
अगर ये सब कदम नहीं उठाये गये तो अगली कुछ सालो में ट्विटर को बंद करने के दिन सकते है जिसकी वजह से ये सब किया जा रहा है
फ़ेसबुक के फाउंडर एंड सीईओ मार्क जाकरबर्ग ने अपनी कुल सम्पति का 85% मेटावर्स में लगा दिया है जिसकी वजह से अब उनके पास भी इतना पैसा नहीं है की वो अधिक से अधिक लोगों को हायर कर सके मेटा कंपनी ने पिछले साल से ही न्यू हायरिंग बंद कर दी थी अब इस साल लगभग 13000 लोगों को कंपनी से निकाल दिया है
मार्क जाकरबर्ग ने पिछले 2 साल में ही अपनी कुल सम्पति का 85% नुक़सान कर चुके है
इन सभी के साथ साथ अमेज़न ने भी अपने लास्ट कुछ सालो में नुक़सान दिखाया है जिसके चलते अब 10000 कर्मचारियों की परमानेंट छुट्टी कर दी अमेज़न के लॉस का मुख्य कारण रशिया यूक्रेन लड़ाई व कोविड-19 से चल रहे लॉकडाउन को बताया जा रहा है इन दोनों से कंपनी पिछले 2 साल से काफ़ी नुक़सान में जा चुकी है जिसकी भरपाई के लिए लोगों को निकाला जा रहा है
व इन सभी करणों की वजह से दुनिया की दूसरी कम्पनीया भी यही रवैया अपना रही है अब देखने की बात ये है की ये सब आख़िर कब तक चलता है