शी जिंगपिंग चीन के राष्ट्रपति ने पीपल्स ऑफ़ लिबरेशन आर्मी को बोल दिया है की आप अपनी सारी ऊर्जा युद्ध की तैयारी करने में लगा दें ऐसा चाइना के कम्युनिस्ट पार्टी के एक अधिकारी ने बताया है
यह खबर दुनिया के सामने जब आयी तब शी जिंगपिंग ने अपनी आर्मी यूनिफार्म पहन कर एक पिक्चर दुनिया के साँझा की जिसमे शी जिंगपिंग आर्मी ड्रेस पहन कर चाइनीज़ आर्मी को बता रहे है कि चीन की आर्मी को युद्ध की तैयारी करने के लिया रेडी हो जाना चाहिए व इससे पहले भी शी जिंगपिंग चाइनीज़ आर्मी से बोल चुके है
युद्ध हमारे सर पर आचूका है व हमे इसके लिये सदा तयार रहना चाहिए व इसकी प्रिप्रेशन कर के रखनी चाहिये
हमारी ताक़त को लड़ने में व लड़ाई में सुधार करने में ही चाइनीज़ आर्मी को उसकी ऊर्जा को काम में लेना है ना कि किसी दूसरे काम में ऐसा चाइनीज़ आर्मी को नेतृत्व करते हुई राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने बोला है
आपको बता दें ऐसा शी जिंगपिंग 2013 व 2017 में बोल चुके है चाइनीज़ आर्मी से
व हाल ही में हुई कम्युनिस्ट पार्टी मेटिंग में शी जिंगपिंग ने यूएसए को अपना दुश्मन बताया है वो बोला की ताइवान चाइना का अंदरूनी हिस्सा है व उसके बीच में अमेरिका को नहीं बोलना चाहिए
शी जिंगपिंग का ये सब बोलने का मुख्य कारण अमेरिका की सुनाना ही जा रहा है व हाल ही में चाइनीज़ विदेश मंत्री ने यूनाइटेड किंगडम के ट्रेड मंत्री की ताइवान विजिट की वजह से आलोचना की है