नॉर्थ कोरिया : के स्टेट मीडिया ने किम जोंग उन के साथ एक लड़की की तस्वीर साझा की जिसको बताया जा रहा है की ये लड़की किम जोंग उन की अपनी ख़ुद की बेटी हो सकती है नॉर्थ कोरिया की तरफ़ से ऐसा कुछ नहीं बताया गया है
किम जोंग उन ने अपनी लाइफ व साथ के साथ अपने देश को पूरी तरह से प्राइवेट कर रखा है जिससे किसी भी प्रकार की खबर का पूरी तरह से बाहर आना नामुमकिन सा होता है
इन सब के बीच नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया ने एक मिसाइल टेस्ट के समय किम जोंग उन के साथ आयी एक लड़की की तस्वीर पोस्ट की जिसमें किम जोंग उन उस बच्ची के साथ हाथ में हाथ डाल के खड़े है किम जोंग उन ने टोटल 3 बच्चे है जिसमें 2 लड़कियाँ व एक लड़का है अभी तक किम जोंग उन के 2 बच्चों में किसी ने नहीं देखा है
नॉर्थ कोरिया के अधिकारी स्टेट न्यूज़ मीडिया ने बताया की “शनिवार को दो महाद्वीपों के बीच मार गिराने वाली मिसाइल के टेस्ट के समय किम जोंग उन उनकी पत्नी व बेटी के साथ मौजूद थे”
ये सब सुनकर जापान व साउथ कोरिया काफ़ी परेशान है व इन दोनों देशों ने भी अपने घातक हथियारों को दिखाना सुरू कर दिया है जो इस रीजन में टेंशन उत्पन्न करता है