खेरसॉन में एक बार फिर से ख़ुशियो का माहोल खेरसॉन एक यूक्रेन का शहर है जिस पर रुस ने अपना कब्जा जमा लिया था व यूक्रेन के दूसरे शहरों से कनेक्शन कट कर दिया था जिससे खेरसॉन के निवासीयो की अपने ही देश निर्भरता को ख़त्म कर दिया गया था रुस की सेना के द्वारा
लेकिन वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के जोश व यूक्रेन के निवासियो ने हर नहीं मानी और अंत में 90 दिन के बाद यूक्रेनियन सेना ने अपने हिस्से को रूसी सेना के चुंगल से आज़ाद करवाया जिससे देख कर यूक्रेन के लोगो में व खेरसॉन के निवासियो में ख़ुसी का कोई ठिकाना नहीं है
3 महीने बाद रुस से आज़ाद होने के बाद जब खेरसॉन के निवासियो से पूछा गया की पूछा गया की उन्हें अब कैसा लग रहा है तो स्थानीय निवासियो ने कुछ तरह अपने मन के भावों को प्रकट किया
कुछ युवाओं ने बताया की ये उनका आख़िरी तीन महीनों का सबसे अच्छा रविवार है मतलब की बिना रूसी सेना का रविवार उन युवकों का सबसे अच्छा रविवार है कुछ लोगो ने यूक्रेन के राष्ट्रीय गान को गा कर खुसिया प्रकट की तो कुछ लोगो को आँखों में ख़ुशी के अंशु भी देखने को मिले
ये सभी लोग काफ़ी लबमे समय से रशियन सेना के साथ रह रहे थे व आज जब यूक्रेनियन सेना ने फिर से अपने हिस्से पर विजय प्राप्त तो ये लोग काफ़ी ख़ुस नज़र देखने को मिले वि आईएसएसए ख़ुसी को देश के प्रति प्यार कहा जाता है
यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने बताया की यूक्रेनियन युद्ध जीत रहे है पर अभी ये खत्म नहीं हुवा है व अखंड यूक्रेन को फिर से पूरा कर के ही वो रुकने वाले है
खेरसॉन प्रांत को फिर यूक्रेन के साथ जोड़ने पर अमेरिका व दुनिया के अन्य देशों ने ख़ुशिया खुसिया ज़ाहिर की व रिहा हुए लोगो का स्वागत किया व मानवीय सहायता को खेरसॉन में भेज दिया गया है जिससे आर्थिक रूप से कमज़ोर को मदद पहुँचायी जा सके व लोग अपना सामान्य जीवन फिर से सुरू कर सके