इस्तांबुल तुर्की देश का एक प्रशिद्ध शहर है आज सुबह जिसमे बॉम ब्लास्ट हो गया है सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पाया गया कि ये बॉम एक महिला के द्वारा रखा गया था जो एक सीरीयान महिला है जिसको हिरासत में ले लिया गया है वो उसके साथ 21 अन्य लोगो को भी पकड़ा जा चुका है
बॉम ब्लास्ट में अब तक 6 लोगो की मौत व 80 से ज़्यादा लोग घायल हो चुके है या धमाका इस्तांबुल के मध्य हिस्से में किया गया जो की एक बहुत भीड़-भाड़ वाला रास्ता था ॰ देखने पर पाया गया की महिला वहाँ आती है वो एक बड़े फूल के पेड़ के नीचे बॉम को रख के चली जाती है वो कुछ ही समय बाद ब्लास्ट हो जाता है अपने साथ 6 तुर्की के लोगो की जान ले जाता है
तुर्की के आंतरिक मामलों की देख रेख करने वाले मंत्री ने बताया की यहाँ धमाका करने का आदेश सीरिया की कोबनी जगह से दिया गया था व यह एक टेरर अटैक है
अभी के लिए जिस जगह ब्लास्ट किया गया है उसको बंद कर दिया गया है व उसके आस पास के सभी शॉपिंग माल्स व दुकाने भी बंद करवा दी गई है सीरीयन महिला द्वारा किए गया धमाके में घायल हुए 80 लोगो में से 50 को हॉस्पिटल से घर भेज दिया गया जिनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक पाया गया था बाक़ी लोगो का अभी इलाज चल रहा है
व कुछ लोग सोशल मीडिया पर तश्वीर शेयर केआर रहे है जिसमे धमाके की जगह को साफ़ देखा जा सकता है घायल लोग नज़र आ रहे है व पुलिस और एम्बुलेंस लोगो की मदद के लिए आ चुकी है लोगो के शरीर से खून बह रहा है