ये घटना मालदीव की है जो एक टापू पर बसा हुआ देश है आप को बता दे की आज मालदीव की राजधानी माले में एक बिल्डिंग में आग लगने की वजह से पूरे 10 लोगो की आग लगने से जान चली गई है जिसमे से 9 लोग भारतीय मूल के लोग थे ऽ
मालदीव के पुलिस डिपार्टमेंट से ट्वीट करते हुए बताया कि उनको बिल्डिंग के 4th फ्लोर से टोटल 10 लोगो के शव मिलें है जिनमे से 9 लोग भारतीय है व एक व्यक्ति बांग्लादेश देश का रहने वाला बताया जा रहा है
Maldives: Eight Indians among 11 dead in fire incident
Read @ANI Story | https://t.co/7A7WRSAn9Y#Maldives #Fire #MaldivesFireIncident pic.twitter.com/ngaOTYWwE8
— ANI Digital (@ani_digital) November 10, 2022
लोकल पुलिस सभी मृतकों की पहचान करने में लग गई है व जल्दी है सभी शवों की पहचान कर ली जाएगी व परिवार जनों को सूचित कर दिया जाएगा
मालदीव में आग का प्रमुख कारण अभी तक पता नहीं लगा है पर जल्दी ही इसका पता चल जाएगा अभी तक ये ही पता लगा है कि आग बिल्डिंग में बने गराज में सबसे पहली लगी है
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में सबसे नीचे बने कार रिपेयरिंग गराज में आग लग गई जिससे बिल्डिंग के ऊपरी भाग में रहने वाले लोगो को कर्मचारियों को बाहर आने का समय ही नहीं मिल पाया
ये सभी लोग मालदीव की राजधानी माले में काम करने के लिए गये थे
व आग की वजह से जीतने भी लोग बेघर हुए है सभी को मालदीव के प्रशासन के द्वारा वहा पास बने स्टेडियम में रहने के लिए व्यवस्था की गई है व साथ ही खाने पीने का इंतज़ाम भी किया गया है