चैट जीपीटी जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यह chat से related कुछ है जी हा Chat GPT एक विशाल भाषा मॉडल है जैसे हम दैनिक जीवन में लोगो से बात करते है वैसे ही अब हम chat जीपीटी की मदद से कंप्यूटर के साथ बात कर सकते है और इससे कोई भी प्रश्न करने पर ये आपको उसका जवाब दे देगा बस यही चैट जीपीटी का use है
तो मैंने सोचा की क्यों ना चैट जीपीटी के पास चलकर ही उस से इस प्रश्न का उत्तर ले लिया जाये ही आख़िर वो है क्या
और Chat GPT कुछ इस तरह से बताया की वो क्या है और कैसे काम करता है जो आप इमेज में देख सकते है
chat gpt एक ai टूल है जिसको openai के द्वारा तैयार किया है और ओपन ए आई की सुरुआत 2015 के लास्ट में की गई थी जिसमे कुछ हिस्सेदारी 2018 तक इलोन मस्क की भी थी
इस ai को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है की इससे कुछ भी पूछने पर ये हमको हमारी query से रिलेटेड text generate करके दे देती है जैसे मैंने इससे बोला की मेरे लिए एक song लिख दो chat gpt 1 मिनट के अंदर मुझे एक न्यू सॉंग लिख कर दे देगी ऐसे ही इससे coding, calculation या कुछ भी करवा सकते है
चैट जीपीटी vs. गूगल – Chat GPT vs. Google
चैट जीपीटी से कोई भी सवाल करने पर ये आपको उससे रिलेटेड जवाब दे देता है लेकिन अगर आप वही सवाल गूगल से करते है तो गूगल आपको कुछ वेबसाइट्स की लिस्ट दे देता है जिनको आप विजिट करने आपके प्रश्न का जवाब पा सकते है बस यही गूगल और चैट जीपीटी में अन्तर है चैट जीपीटी ने अब किसी भी चीज़ को इंटरनेट पर सर्च करना और भी सरल बना दिया है
Chat GPT से क्या क्या करवाया जा सकता है
Chat GPT से writing से related सभी काम करवाये जा सकते है जैसे आपको को नया गाना लिखना हो या फिर किसी को हैप्पी बर्थडे बोलने के लिए 4 लाइन या फिर किसी चुनाव रैली में देने के लिए एक अच्छा सा भाषण हो इन सभी कामों को चैट जीपीटी बड़ी कुशलता के साथ आपको कर के दे देगी
चैट जीपीटी से किसको नुक़सान होगा ?
अभी के लिए चैट जीपीटी से कोई ख़ास नुक़सान नहीं है किसी को भी पर आने वाले टाइम में हो सकता है इस चैट बॉट से गूगल जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों को भी नुक़सान हो सकता है व न्यूज़ वेबसाइट, ब्लॉग आदि पर काम करने वालों को भी भारी नुक़सान हो सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है
चैट जीपीटी के फ़ायदे
इसने इंटरनेट पर किसी की भी जानकारी को पाना और भी सरल बना दिया है जिससे बहुत इंसानों का टाइम बचेगा व इस क़ीमती टाइम को इंसानों की भलाई के लिए कही लगाया जा सकेगा
- अब आपको किसी भी सवाल के जवाब को खोजने के लिए अनेकों वेबपेज को ओपन नहीं करना होगा आपको संतोष जनक जानकारी एक जगह ही मिल जाएगी जिससे आपका डेटा, टाइम व एनर्जी सभी सेव होंगी
- अभी के लिए चैट जीपीटी बिलकुल फ्री है
Chat GPT को कैसे Use करे
chat gpt यूज करना बहुत आसान है बस आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और अपना अकाउंट बना लेना है उसके बाद आप जैसी WhatsApp पर चैट करते है वैसे ही चैट जीपीटी से प्रश्न उत्तर कर सकते है