अमेरिका : मंगलवार रात 10pm एक युवक ने वाल मार्ट स्टोर के अन्दर अंधा धुंद गोलियां बरसा दी जिससे वारदात के समय 11 लोगों की मौत हो गई व कुछ घायल भी
आपको बता दे की वाल मार्ट वही कम्पनी है जिसने 2 साल पहले flipkart को ख़रीद लिया था आज फ़्लिपकार्ट के 85% शेयर वाल मार्ट के पास है वाल मार्ट अमेरिका का सबसे कम एंड पिक स्टोर है और जिसमे ये वारदात देख कर सब का दिल टूट चुका है
बताया जा रहा है की जिस व्यक्ति ने फ़ायरिंग की थी उसकी ऑन स्पॉट मौत हो चुकी है व उसने अपने साथ 11 अन्य लोगों की भी जान ले ली है जिसमे 2 वाल मार्ट के कार्यकर्ता थे इस शूटिंग ने वेस्टर्न कंट्री के फेस्टिवल थैंक्स गिविंग से 2 दिन पहले की कारनामा किया है
ये वाल मार्ट स्टोर अमेरिका के वर्जीनिया स्टेट के Chesapeake प्रांत में स्थित है जिसने सीनेटर ने ट्विटर पर काफ़ी दुख दिखाया है
I am absolutely heartbroken that America’s latest mass shooting took place in a Walmart in my district in Chesapeake, Virginia tonight. I will not rest until we find the solutions to end this gun violence epidemic in our country that has taken so many lives.
— L. Louise Lucas (@SenLouiseLucas) November 23, 2022
ओपन फ़ायरिंग अमेरिका में एक आम समस्या बन चुकी है 3 महीनों पहले वहाँ स्कूल में गोलियां चलने का मामला सामने आया आया था व ऐसे ही ओपन फायरिंग अमेरिका में देखने की मिलती रहती है