मंगलवार 20-12-2022 को अफ़ग़ानिस्तान के शिक्षा मंत्री के द्वारा ये घोषणा कर दी गई है की अब महिलाओं के लिए तालिबानी अफ़ग़ानिस्तान के महाविद्यालयों में कोई जगह नहीं है ना ही कोई महिला महाविद्यालय में शिक्षा ले सकती है और ना ही कोई महिला दे सकती है
तालिबान का पूर्ण रूप से अफ़ग़ानिस्तान पर अधिकार होने के बाद तालिबान सरकार ने सेकेण्डरी स्कूलों में महिलाओं की एंट्री बंद कर दी थी व अब महाविद्यालयों से भी महिलाओं को निष्कासित कर दिया गया है
GPE condemns the decision to ban women from universities in #Afghanistan
All women and girls must be able to access safe and quality educationhttps://t.co/VLpsQnunux
— Global Partnership for Education (@GPforEducation) December 21, 2022
महिलाओं के अधिकारों को उठाने वाले संघ ने इस निर्णय से आपत्ती ज़ाहिर की व बोला की हम सड़कों व महिला महाविद्यालयों के पास धरना प्रदर्शित करेंगे व कुछ घंटों बाद इस प्रदर्शन को अफ़ग़ानिस्तान पुलिस फ़ोर्सेज़ के द्वारा बंद करवा दिया गया
यू-ऐन ने इसकी पूर्ण रूप से निंदा की है और बोला है की कोई भी देश अपनी आधि आबादी को अशिक्षित रख कर आगे नहीं बढ़ सकता, ह्यूमन राइट्स व अन्य संस्थाओं ने भी कुछ इस प्रकार के ही स्टेटमेंट दिये है जिनसे कुछ होने वाला नहीं है